ननपापों गांव निवासी प्रह्लाद सिंह उम्र 48 साल की घोरपट्टा में परचून की दुकान है। शनिवार को अटल गांव निवासी सोबन सिंह से उसकी किसी बात पर मामूली बहस हो गई थी।
Uttarakhand News: इन दिनों उत्तराखंड(uttarakhand) में अपराधों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। वहीं एक और मामला पिथौरागढ़ जिले(pithoragarh district) से सामने आ रहा है। जहां एक ग्रामीण की हत्या के बाद पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना डीडीहाट के घोरपट्टा(didihat ghorpatta) क्षेत्र की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार ननपापों गांव(nanpanpo village) निवासी प्रह्लाद सिंह(prahlad singh) उम्र 48 साल की घोरपट्टा में परचून की दुकान है। शनिवार को अटल गांव(atal village) निवासी सोबन सिंह(soban singh) से उसकी किसी बात पर मामूली बहस हो गई थी। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की सोबन राम ने प्रह्लाद पर लाठी डंडों से हमला कर दिया और प्रह्लाद सिंह की मौके पर ही मौत(death) हो गई।
इस दौरान प्रह्लाद पर हमला होते देख वहीं पास में मौजूद उसकी पत्नी कलावती देवी(kalavati devi) पति को बचाने आई,तो हत्यारोपी सोबन राम ने कलावती पर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिससे कलावती देवी के सिर, पीठ, हाथ और पैरों पर गंभीर चोट आई है।
वहीं पहाड़ में दिनदहाड़े हत्या के बाद आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और वे भी बीच बचाव को दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल कलावती देवी को डीडीहाट सीएचसी(didihat CHC) पहुंचाया, जहां पर उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल(district hospital) भेज दिया गया है। साथ ही घटना की सूचना भी पुलिस को दे दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।