उत्तराखंड सरकार धारचूला और उसके आसपास के के गाँव की सुरक्षा के लिए काली नदी पर तटबन्ध का कार्य करवा रही है। लेकिन नेपाल बार-बार पथरबाजी कर निर्माण कार्य में बाधा बन रहा है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार(uttarakhand government) धारचूला(dharchula) और उसके आसपास के के गाँव की सुरक्षा के लिए काली नदी(kaali river) पर तटबन्ध का कार्य करवा रही है। लेकिन नेपाल(nepal) बार-बार पथरबाजी कर निर्माण कार्य में बाधा बन रहा है। अब एक बार फिर शुक्रवार की शाम को नेपाल की ओर से पत्थरबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में एक डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक धारचूला के घटखोला(ghatkhola) में तटबंध निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों पर नेपाल की ओर से फिर पथराव किया गया। इस घटना में डंपर और जेसीबी के शीशे टूट गए। साथ ही डंपर चालक नेपाल निवासी दनवीर सावंत(danveer sawant) भी घायल हो गया। नेपाल की ओर से हो रहे पथराव की वजह से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद मजदूरों के साथ साथ डंपर और जेसीबी चालकों को काम छोड़कर वापस लौटना पड़ा।
वहीं, प्रोजेक्ट मैनेजर इंद्रजीत शर्मा(project manager indrajeet sharma) ने कहा कि तटबंध के निर्माण कार्य में 10-15 दिन की देरी हुई है. अगर यही स्थिति रही तो मुश्किलें और भी बढ़जाएंगी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा की सरकार को श्रमिकों की सुरक्षा की व्यवस्थाकरनी चाहिए। आपको बता दे कि नेपाल की ओर से की गई पथराव की यह 11वीं घटना है। बार-बार हो रहे पथराव की घटना से भारतीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा है।