पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में तहसील क्षेत्र के कांडे किरौली में बंदर ने हमला कर एक चार साल के बच्चे का कान काटकर अलग कर दिया।
Pithoragarh News: पहाड़ी क्षेत्रों में आम तौर पर गुलदार(leopard) के हमलों की खबरे आए दिन देखने को मिलती है , लेकीन अब पहाड़ों में बंदरों(monkey) का आतंक भी देखने को मिल रहा है , दरअसल ताज़ा मामला राज्य के पिथौरागढ़ जिले(pithoragarh district) से सामने आया है । जहां पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग(berinag) में तहसील क्षेत्र के कांडे किरौली(kanda kiroli) में बंदर ने हमला कर एक चार साल के बच्चे का कान काटकर अलग कर दिया।
इस दौरान बंदर के हमले के बाद बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कांडे किरौली निवासी सुरेश सिंह कार्की(suresh singh karki) का चार साल का बेटा शिवांशु(shivanshu) घर के पास खेल रहा था। तभी अचानक बंदर ने बच्चे पर हमला बोल दिया। इस दौरान इस हमले में बच्चे का बायां कान(left ear) बंदर ने काटकर अलग कर दिया। वहीं बच्चे के शोर मचाने पर परिजन तत्काल बाहर आए। जहां परिजनों ने डंडे से फटकार लगाकर बंदर को खदेड़ा।
वहीं आनन फानन में परिजन लहूलुहान हालत में शिवांशु को एक निजी अस्पताल में लाए, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
वहीं क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाओं के बाद भी बंदरों के आतंक से निजात दिलाने को कोई पहल नहीं होने से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश है।
आपको बता दे की ग्राम प्रधान प्रभा पंत(Village Head Prabha Pant) ने बताया कि कांडे किरौली में लंबे समय से बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदर पूर्व में भी कई महिलाओं और बुजुर्गों को घायल कर चुके हैं। उन्होंने बंदरों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग करते हुए कहा कि जल्द इस मामले में पहल नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन(rural movement) को बाध्य होंगे।