पिथौरागढ़ के कनालीछीना में बीएडीपी मद से खरीदी गई आधुनिक एंबुलेंस गैरेज में फांक रही धूल
पिथौरागढ़ के कनालीछीना में बीएडीपी मद से खरीदी गई आधुनिक एंबुलेंस गैरेज में फांक रही है धूल
सीमान्त ज़िले पिथौरागढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनालीछीना में पिछले दो सालों से आधुनिक एंबुलेंस वाहन धूल फांक रहा है। आलम ये है कि एंबुलेंस वाहन खड़े-खड़े खराब होने की कगार पर पहुंच चुका है। इसके बाद भी वाहन के संचालन के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। संचालन के अभाव में एक अत्याधुनिक वाहन कलक्ट्रेट के पास सड़क किनारे कबाड़ में तब्दील हो रहा है।
बीएडीपी योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग ने लाखों रुपये खर्च कर आधुनिक एंबुलेंस वाहन खरीदा था।आधुनिक एंबुलेंस खरीदने का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में रह रहे लोगों के घर-घर जाकर उन्हें उपचार दिलाना था। पिछले दो सालों से अस्पताल में ड्राइवर के न होने के कारण आधुनिक एंबुलेंस वाहन धूल फांक रहा है। कुछ समय पूर्व तक कनालीछीना अस्पताल प्रबंधन ने वाहन को अस्पताल परिसर के बाहर खड़ा किया था। ये वाहन बारिश, धूप में खड़ा-खड़ा खराब हो रहा है ।
वही इस एंबुलेंस का संचालन कोरोना काल में भी नहीं हो पाया है। कई मरीजों ने एंबुलेंस के अभाव में दम तोड़ दिया। इसके बाद भी जनता के प्रयोग के लिए आधुनिक एंबुलेंस वाहन को नहीं चलाया गया।
डॉ. रवि शंकर श्रीवास्तव प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कनालीछीना ने जानकारी देते हुए बताया की स्वास्थ्य विभाग में ड्राइवरों की काफी कमी है। ड्राइवरों की व्यवस्था करने के लिए उच्च स्तर पर प्रपोजल भेजा जाएगा। एंबुलेंस वाहन खराब ना हो इसके लिए अस्पताल प्रबंधन को समय-समय पर वाहन को स्टार्ट करने के निर्देश दिए हैं।