उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले मॉनसून देगा दस्तक, आज भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है जारी

मौसम विभाग के अनुसार इस साल उत्तराखंड में मॉनसून एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे देगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस बार मॉनूसन के 15 से 20 जून के मध्य पहुंचने की संभावना है

उत्तराखंड में एक हफ्ते पहले मॉनसून देगा दस्तक, आज भी कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है जारी
JJN News Adverties

देहरादून. मौसम विभाग के अनुसार इस साल उत्तराखंड में मॉनसून एक सप्ताह पहले ही दस्तक दे देगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में इस बार मॉनूसन के 15 से 20 जून के मध्य पहुंचने की संभावना है। यानी तीन दिन बाद राज्य में मॉनसून के पहुँचने की संभावना है। राज्य में प्री-मॉनसून बारिश का सिलसिला जारी है और राज्य के कई जिलों में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने शनिवार को कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत आधा दर्जन जिलों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चम्पावत में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के तहत कहा है कि टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश की संभावना है। विभाग ने भूस्खलन और नदी-नालों में भारी बारिश के चलते उफान की चेतावनी भी जारी की है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट रविवार को भी रहेगा। जबकि 14 और 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जैसे पर्वतीय जिलों में भारी बारिश और मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties