राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है । आपको बता दें पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश से बलुवाकोट के तल्ला गांव में तुला राम का मकान भूस्खलन में जमींदोज हो गया
Uttarakhand News:- राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश(Heavy rain) से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है । आपको बता दें पिथौरागढ़(Pithoragarh) जिले में भारी बारिश से बलुवाकोट के तल्ला गांव में तुला राम का मकान भूस्खलन(landslide) में जमींदोज हो गया। इस दौरान गनीमत की बात ये रही की घटना के चलते किसी भी प्रकार कि कोई जनहानि नहीं हुई। मकान के जमींदोज होने से इसके आसपास मौजूद तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए साथ ही गांव में रह रहे 15 परिवार ख़तरे की जद में आ गए हैं। बता दें घटना की सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भूस्खलन वाले स्थान पर न जाने की अपील की है | वहीं थानाध्यक्ष बलुवाकोट(
Baluwakot) मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस और SSB की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने मिलकर लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।