चीन और नेपाल सीमा से सटे लोगों को मिली जल्द बेहतर संचार सुविधाएं मिलने की उम्मीद

चीन और नेपाल सीमा से सटे लोगों को जल्द बेहतर संचार सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। चीन और नेपाल सीमा से वंचित गांवों में जल्द जियो और बीएसएनएल की संचार सेवा शुरू होगी।

चीन और नेपाल सीमा से सटे लोगों को मिली  जल्द बेहतर संचार सुविधाएं मिलने की उम्मीद
JJN News Adverties

चीन और नेपाल सीमा से सटे लोगों को जल्द बेहतर संचार सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। जिले में नेटवर्क विहीन गांव क्षेत्रों को चिह्नित कर संचार व्यवस्था को सुदृढ़ करने की कवायद तेज हो गई है। चीन और नेपाल सीमा से वंचित गांवों में जल्द जियो और बीएसएनएल की संचार सेवा शुरू होगी।

दूरसंचार विभाग के संयुक्त सचिव हरि रंजन राव, आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा, डिप्टी डायरेक्टर अरुण वर्मा और डीएम आशीष चौहान ने सोमवार को धारचूला स्थित पर्यटक आवास गृह में संचार व्यवस्थाओं से जुड़ीं प्रमुख कंपनियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले के विभिन्न शैडो एरिया वाले क्षेत्रों में मोबाइल टावरों लगाने के कार्यों की समीक्षा की गई।

दूर संचार विभाग के संयुक्त सचिव राव ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए संचार सुविधा बहुत महत्वपूर्ण है। जियो और बीएसएनएल को जहां मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति दी गई है, वहां तत्काल टावर स्थापित किए जाएं। कहा कि टावर स्थापना के लिए स्वीकृत प्रस्ताव किसी भी सूरत में रद्द नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कंपनियों को निर्देशित किया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से टावर स्थापना के लिए शीघ्र भूमि चिह्नित करते हुए लीज अनुबंध करना सुनिश्चित करें, ताकि नेटवर्क से वंचित सीमांत गांव क्षेत्र में लोगों को संचार की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि टावर स्थापना कार्यों की नियमित समीक्षा की जाएगी।

डीएम आशीष चौहान ने बताया कि जिले के 146 गांवों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है। इसमें से अधिकतर गांव धारचूला और मुनस्यारी के ऊपरी क्षेत्रों के हैं। बीएसएनएल से 141 और जियो से 54 गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी दी जानी है। जियो के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि धारचूला तहसील में 18 नए मोबाइल टावर लगाए जा रहे हैं। जिप्ती, सिर्खा और दर में सेवा शुरू कर दी गई है। सोबला और रांथी में टावर निर्माण लगभग पूरा हो गया है। उन्होंने बताया कि मुनस्यारी तहसील के 13 गांवों में जियो के टावर लगाए जाने हैं। बैठक में एसपी लोकेश्वर सिंह, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला और आईटीबीपी, एसएसबी के अधिकारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties