पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा  बैठक

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा  बैठक । ईई गंगोलीहाट के गैरहाजिर रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए है ।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने की जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा  बैठक
JJN News Adverties

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा  बैठक की ।वही  बैठक में ईई गंगोलीहाट के गैरहाजिर रहने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी  आशीष चौहान ने कहा कि हर घर तक जल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही जल जीवन मिशन योजना बेहद महत्वपूर्ण है। पेयजल से वंचित गांवों के लिए नई योजनाएं बनाए जाने के साथ ही हर घर तक नल पहुंचाने का कार्य इस योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजना बनाने तक ही सीमित न रहें बल्कि हर घर में संयोजन जोड़ने पर भी ध्यान दें तभी योजना का उद्देश्य पूरा होगा। 
जिलाधिकारी ने जिले के सभी विकासखंडों में पूरी हो चुकी योजनाओं के साथ ही दिए गए कनेक्शनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चयनित किए गए गांवों के लिए डीपीआर जल्द से जल्द तैयार कर कार्य शुरू कराए जाए और जिन योजनाओं पर कार्य चल रहा है उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस योजना के तहत वर्ष 2023 तक हर घर में नल जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारी इस लक्ष्य को निर्धारित समय से पूर्व पूरा करने का प्रयास करें।
बैठक में मौजूद अधिशासी अभियंता आरएस धर्मशक्तू, अनूप पांडे और पीसी जोशी ने अपने-अपने क्षेत्र में योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की जानकारी जिलाधिकारी को दी। गंगोलीहाट के ईई बैठक में अनुपस्थित थे, जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties