उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुखद घटना सामने आई है। जहां सेना की तैयारी कर रहे एक युवक की व्यायाम करने के दौरान मौत हो गई ।
Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) के सीमांत जनपद पिथौरागढ़(pithoragarh) से दुखद घटना सामने आई है। जहां सेना की तैयारी कर रहे एक युवक की शुकवार को मैदान में व्यायाम करने के दौरान मौत हो गई, युवक की मौत के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि मैदान में दौड़ते वक्त उसे हार्ट अटैक(heart attack) आया था, जिससे उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक कासनी गांव(kasni village) निवासी पारस कसन्याल(Paras Kasnyal) (18) पुत्र मनोज कसन्याल(Manoj Kasnyal) सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। वह रोजाना अपने गांव कासनी से पांच किमी दौड़कर देव सिंह मैदान(Dev Singh Maidan) में आता था । जिसके बाद वो इस मैदान पर ही एक्सरसाइज किया करता था।
शुक्रवार सुबह वह हर रोज की तरह दौड़ लगाकर मैदान पहुंचा और व्यायाम करने लगा। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पारस के गिरते ही मैदान में व्यायाम कर रहे लोग उसे अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने उसे बचाने के लिए भरसक प्रयास किए लेकिन उसकी मौत हो गई। अस्पताल के डॉक्टर अमन आलम(Dr. Aman Alam) ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।