पिथौरागढ़ पुलिस और S.O.G टीम ने चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से 15 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की है।

पिथौरागढ़ पुलिस और एओसजी टीम (S.O.G) ने चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से 15 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की है।

पिथौरागढ़ पुलिस और S.O.G टीम  ने चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से 15 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की है।
JJN News Adverties

पिथौरागढ़ पुलिस और एओसजी टीम (S.O.G) ने चेकिंग के दौरान एक आल्टो कार से 15 पेटी अवैध शराब बरामद बरामद की है।  मिली जानकारी के मुताबिक  पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने अवैध मादक पदार्थो की बिक्री और तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है।  इसी को देखते हुए  पुलिस उपाधीक्षक सुमित पाण्डे व थानाध्यक्ष जाजरदेवल कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम व एओसजी टीम ने वड्डा क्षेत्र में सघन चैकिंग के दौरान मूनाकोट तिराहे के पास, दो अभियुक्त होशियार नाथ और सतीश चन्द्र जोशी को आल्टो कार में 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के लिए गिरफ्तार किया। वही आरोपियों पर थाना जाजरदेवल में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज़  किया गया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिले में आगे भी शराब और मादक प्रदार्थो के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा।  
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties