Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) के कुछ पहाड़ी इलाको में बर्फ़बारी(snowfall) का सिलसिला शुरू हो गया है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) के कुछ पहाड़ी इलाको में बर्फ़बारी(snowfall) का सिलसिला शुरू हो गया है। राज्य में बीते काफी दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन अब पहाड़ी इलाको में ठंडी हवाओ का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ पहाड़ी क्षेत्रों में हवाओ के साथ ही बारिश भी हुई जिसके बाद बर्फ़बारी भी देखने को मिली।
बता दें की धारचूला(dharchula) के कुछ निचले क्षेत्रों में कल शाम बारिश के बीच बर्फ़बारी का दौर शुरू हुआ जिसका नजारा वाकय ही बेहद सुन्दर था। यहाँ दाटू गांव, पचाचूली और दातुन में बर्फ़बारी देखने को मिली जिसके चलते ठंड में लकाफ़ी इजाफा हो गया है। बता दें कि मौसम विभाग(meteorological department) ने पहले ही ये अनुमान जताया था कि नवंबर की शुरुआत होने के बाद कुछ इलाको में बारिश हो सकती है साथ ही बर्फ़बारी भी होगी।
वही आगे भी नवंबर के महीने में पहाड़ी इलाको में बारिश और बर्फ़बारी का सिलसिला जारी रहने का अनुमान जताया गया है।
हालाँकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक मैदानी इलाको में फिलहाल मौसम साफ़ ही बना रहने वाला है लेकिन जल्द ही मैदानी क्षेत्रों में भी कोहरा लगने के साथ ही ठंड में इजाफा होना शुरू हो जाएगा। वही पहाड़ो में होने वाली बारिश के चलते मैदानी इलाको में ठंड हवाई चलने का सिलसिला भी शुरू होगा। ऐसे में तापमान में अच्छी-खासी गिरावट आने की आशंका है।