नैनीताल सहित इन जिलों में एक बार फिर होगी बर्फ़बारी, ठंड का सितम रहेगा जारी

मौसम विभाग उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. अगर पूर्वानुमान सही रहता है, तो अगले 2 दिन तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

नैनीताल सहित इन जिलों में एक बार फिर होगी बर्फ़बारी, ठंड का सितम रहेगा जारी
JJN News Adverties

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पहाड़ों में मानों हिमयुग वापस लौट आया है. भारी बारिश और बर्फबारी का सिलसिला लगातार जारी है. मौसम की तब्दीली से ठंड अपने उरूज पर है.

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था, वह सही साबित हुआ है. एक बार फिर मौसम विभाग उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. अगर पूर्वानुमान सही रहता है तो अगले 2 दिन तक ठंड से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार 6 और 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर बदलाव दिखने को मिलेगा। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, मसूरी, चकराता में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अगले कुछ दिन भी जारी रहेगा। कहीं-कहीं कोल्ड-डे कंडीशन रह सकती है। इसे लेकर अगले दो-तीन दिन राज्य में येलो अलर्ट रहेगा। सात फरवरी तक चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है.

JJN News Adverties
JJN News Adverties