पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से दुखद खबर सामने आई है. जहां एक स्कूली छात्र के करंट लगने से उसकी मौत हो गई है. छात्र स्कूल से वापस लौट रहा था इस दौरान वह एक बिजली के पोल की चपेट में आ गया.
बेरीनाग. पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग से दुखद खबर सामने आई है. जहां एक स्कूली छात्र के करंट लगने से उसकी मौत हो गई है. छात्र स्कूल से वापस लौट रहा था इस दौरान वह एक बिजली के पोल की चपेट में आ गया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, मुअत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार अंकित कुमार उम्र 13 साल बेरीनाग के त्रिपुरा देवी गांव में जूनियर हाई स्कूल त्रिपुरादेवी में कक्षा 9 में पढ़ता था. गुरुवार को स्कूल छुट्टी के बाद वह घर लौट रहा था. इसी बीच बिजली के खंभे का सपोर्टिंग तार उससे छू गया. जिसे उसे जोरदार बिजली का करंट लगा और वह वहीं गिर पड़ा।
छात्र के करंट लगने से वहां गुजर रहे काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई. छात्र को बेरीनाग के नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर से उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
छात्र की मौत के बाद स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है. उनका कहना है कि खुले में तार पड़े हुए हैं जिसकी कई बार शकायत भी दर्ज कराई गई है. लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. बिजली के पोल पर तार लटकने से हर वक्त ख़तरा बना हुआ है. और आज बिजली विभाग की लापरवाही से छात्र की जान गई है.