पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जारी किया गया टेंडर निरस्त
सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए जारी किया गया टेंडर निरस्त हो गया है। अब टेंडर प्रक्रिया दोबारा से शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनवरी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है।
आपको बता दे की पिथौरागढ़ नगर से आठ किमी दूर मोस्टामानू में करीब 25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 455 करोड़ की राशि स्वीकृत है। इसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को खर्च करनी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 76 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। चुनाव से पहले सीएम पुष्कर धामी ने जनवरी में कैसे भी करके मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। वही चुनाव से पहले उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास भी किया था। लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। अब मेडिकल कॉलेज के लिए लगाई गई टेंडर प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया है। जिस वजह से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कब शुरू होगा इस पर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता