पिथौरागढ़ के बजेठी गांव में 8 साल की बच्ची को अपने निवाला बनाने वाले गुलदार को वन विभाग की टीम ने पकड़ा.
पिथौरागढ़ के बजेठी गांव से ये खबर आई थी कि 19 सितंबर की रात 8 साल की बच्ची जिसका नाम करिश्मा था उसे गुलदार उठा कर ले गया..वही फिर बजेठी गांव के पाटा क्षेत्र से खबर आई कि उसी रात गुलदार ने एक 6 साल की बच्ची को भी अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद गुस्साए गांव के लोगो ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मार देने की मांग की थी वही...वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया था.आपको बता दे कि जिलाअधिकारी आशीष चौहान ने वन विभाग को गुलदार को पकड़ने के सख्त आदेश दिए थे। अब उस आदमखोर गुलदार को पकड़ लिया गया है। गुलदार के पकङे जाने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ लग गई। इन मौतों को जिलाधिकारी आशीष चौहान ने गंभीरता से लिया। उन्होंने सोमवार देर रात तक वन विभाग , नगर पालिका, कृषि विभाग समेत तमाम विभागों के अफसरों की बैठक ली। डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा कि हरहाल में गुलदार जिंदा चाहिए। उन्होने कहा कि न तो गुलदार अब किसी का शिकार करें और नहीं गुलदार की हत्या हो। डीएम ने नगर पालिका से बजेटी और पौण आदि नगर पालिका शामिल किए गए क्षेत्र में तत्काल स्ट्रीट लाइट लगाने को कहा। कृषि विभाग के अफसरों को झाङियां और घास काटने के निर्देश दिए।