देर शाम पानी के तेज़ बहाव से गंगा परियोजना के छिरकिला डैम के तीनों गेट ऊपर उठाये हैं. इसके बाद धोली और काली नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हो गई है
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश ने तांडव मचाया हुआ है. जिसके चलते नाले नदी उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन की भी सूचना आ रही है. देर शाम पानी के तेज़ बहाव से गंगा परियोजना के छिरकिला डैम के तीनों गेट ऊपर उठाये हैं।
इसके बाद धोली और काली नदी के जल स्तर में भी वृद्धि हो गई है. नदी के जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से इस सम्बन्ध अपील कर रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने तवाघाट से जौलजीबी तक नदी किनारे रहने वाले लोगों को पूरी रात सतर्क रहने की अपील की है। बता दें प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन ने कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है।