दोस्ती के लिए इंसान क्या नहीं करता। दोस्त एक दूसरे के लिए जान भी देने के लिए तैयार होते हैं । लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसमे सच में एक युवक को अपने दोस्त के लिए जान देनी पड़ी
दोस्ती (Friendship) के लिए इंसान क्या नहीं करता। दोस्त एक दूसरे के लिए जान भी देने के लिए तैयार होते हैं । लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसमे सच में एक युवक को अपने दोस्त के लिए जान देनी पड़ी । जी हां, अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए हिमालय (Himalaya) तक पैदल पहुंचे एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला ।
पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत नामिक ग्लेशियर (Naamik Glacier) के पास बीती 15 मार्च को एक युवक का शव मिला था। पहले पुलिस मान रही थी युवक की मृत्यु खाई में गिरने से हुई होगी, लेकिन अब मामले में युवक की हत्या किए जाने की नई कहानी सामने आई है।
दरहसल बेरीनाग निवासी सचिन (Sachin) को अपनी प्रेमिका से मिलने नामिक ग्लेशियर जान था और दोनों जगहों के बीच का रास्ता काफी लंबा है इस लिए सचिन ने अपने दोस्त अंकित (Ankit) से साथ चलने को कहा और अंकित ने भी हाँ करदी । जिसके बाद दोनों नामिक ग्लेशियर को निकाल गए लेकिन वहाँ सचिन की प्रेमिका के परिजनों को पता चाल गया था की सचिन आने वाला है । और जैसे ही अंकित और सचिन वहाँ पहुँचे वैसे ही युवती के परिजन आ गए , जिसके बाद सचिन तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन अंकित वहीं फस गया जिसके बाद युवती के परिजनों ने अंकित को पत्थर से मारा और खाई में फेक दिया। और को 13 मार्च को सचिन ने 112 के माध्यम से पुलिस को अंकित के गुम होने की सूचना दी। पहले पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन बाद में पुलिस को जांच में पता चला कि ये एक हत्या है। जिसके बाद अब पुलिस युवती के परिजनों के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है ।