पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी तहसील के लिलम गांव के पास भारी भूस्खलन होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। ये संवेदनशील इलाका भारत-चीन सीमा के बेहद करीब स्थित है।
पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले की मुनस्यारी तहसील के लिलम गांव के पास भारी भूस्खलन (landslide) होने से पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। ये संवेदनशील इलाका भारत-चीन सीमा के बेहद करीब स्थित है। भूस्खलन के कारण लीलम-पातों मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे स्थानीय जनजीवन प्रभावित हो गया है।
सूचना मिलते ही सीमा सड़क संगठन की टीम मौके पर पहुंची और मलबा (debris) हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। लगातार गिरते पत्थरों और भारी मात्रा में मलबा होने के कारण सड़क खुलने में समय लग सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग (meteorological department) द्वारा जारी चेतावनियों का पालन करें।