धारचूला से कांग्रेस के विधायक हरीश धामी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने पर उन्होंने शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
धारचूला से कांग्रेस के विधायक हरीश धामी को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने पर उन्होंने शनिवार को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे को पत्र लिखकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हरीश धामी ने फ़ोन पर मिली धमकी का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी के एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति पर लगाया गया है। हरीश धामी ने बताया की उनके मोबाइल पर एक फ़ोन आया और फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मरने की धमकी देते हुए कहा की “तुम चुनाव तो जीत गये लेकिन तुम यदि धारचूला और बलुवाकोट आये तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।” आरोपी ने उन्हें जान से मारने और छह महीने में उपचुनाव करवाने की धमकी दी है। इस फ़ोन के बाद हरीश धामी की तरफ से पुलिस महानिदेशक को शिकायत दी है। उन्होंने बताया की आरोपी की ओर से फोन पर धमकी के अलावा उनके व्हट्सएप पर मैसेज भी भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी सत्तारूढ़ पार्टी के बीडीसी सदस्य का पति है। उन्होंने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की मांग की है।