12 फरवरी की शाम पांच बजे भारत-नेपाल के बीच झूला पुलों को विधानसभा चुनाव मे सुरक्षा को देखते हुए आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। भारत में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद 15 फरवरी को दोबारा खोले जाएंगे।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल के बीच 72 घंटे तक आवागमन बंद रहेगा। 12 फरवरी की शाम पांच बजे भारत-नेपाल के बीच झूला पुलों को विधानसभा चुनाव मे सुरक्षा को देखते हुए आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह पुल भारत में चुनाव संपन्न हो जाने के बाद 15 फरवरी को दोबारा खोले जाएंगे। इस दौरान भारत और नेपाल के बीच आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव को देखते हुए पुल बंद हो जाने की स्थिति में नेपाल से उपचार के लिए भारत आने वाले नेपाली नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत पिथौरागढ़,धारचूला, डीडीहाट, झूलाघाट की सीमा नेपाल सीमा से लगी हुई है। चम्पावत जिले मे चम्पावत और लोहाघाट विधानसभा नेपाल सीमा से लगी हुई है।। ये सभी सीमाए भी 12 फरवरी को शाम 5 बजे सील कर दी जाएगी ।
आपको बात दे की नेपाल और भारत के बीच आवागमन के लिए पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत पैदल पुल भी बने हुए है। जो रोज सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खोले जाते हैं । दोनों देशों के बीच रात्रि में केवल आपातकालीन स्थिति में ही आवागमन की सुविधा दी जाती है ।