उत्तराखंड: दुकान जाते समय ततैयों के झुंड ने किया हमला, सिलाई करने वाले कारीगर की मौत !!

सीमांत जिला मुनस्यारी के मदकोट क्षेत्र में शनिवार को ततैयों के झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए 55 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र गंगा सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

उत्तराखंड: दुकान जाते समय ततैयों के झुंड ने किया हमला, सिलाई करने वाले कारीगर की मौत !!
JJN News Adverties

Pithoragarh: सीमांत जिला मुनस्यारी (Munsiyari border district) के मदकोट क्षेत्र में शनिवार को ततैयों के झुंड ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए 55 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र गंगा सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां रविवार को पोस्टमार्टम होगा।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, बहादुर सिंह सिलाई का काम करते थे और रोजाना गांव से दुकान तक पैदल आवाजाही करते थे। शनिवार को भी वह घर से दुकान के लिए निकले थे, तभी रास्ते में ततैयों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल मदकोट अस्पताल (Madkot Hospital) ले गए, जहां से हालत बिगड़ने पर मुनस्यारी और फिर जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर किया गया। देर शाम जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इससे पहले भी जिले में ततैयों के हमले के कई मामले सामने आ चुके हैं। बीते सप्ताह ऐंचोली क्षेत्र में घास काटने गई 26 वर्षीय महिला हेमा देवी पर ततैयों ने हमला किया था, जिससे उनके सिर और हाथ में सूजन आ गई। हालांकि, जिला अस्पताल में उपचार के बाद उनकी हालत ठीक हो गई।
वहीं पिछले वर्ष नवंबर में मूनाकोट विकासखंड के मल्ली भटेड़ी गांव में घास काटने गई एक महिला की ततैयों के हमले में मौत हो गई थी। आंकड़ों के मुताबिक बीते एक साल में जिलेभर में ततैयों के हमलों में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं..जबकि 4 लोगों की जान जा चुकी है। बता दे ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों और गांव के आसपास ततैयों के बढ़ते हमले अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties