पिथौरागढ़ जिले के नाचनी डाकघर में सीबीआई की ट्रैप टीम ने डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बुधवार को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के नाचनी डाकघर में सीबीआई (CBI) की ट्रैप टीम ने डाक इंस्पेक्टर शशांक सिंह राठौर को 15 हजार रुपये रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। राठौर ने ये रिश्वत बागेश्वर के खेती गांव के दुकानदार सुरेश चंद से, उसके लोन की सब्सिडी पास कराने के लिए मांगी थी। सुरेश चंद की 'ममता म्यूजिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स' नामक दुकान है। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 2020 में छह लाख रुपये का लोन लिया था, जिस पर 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी (subsidy) मिलनी थी। इस सब्सिडी की सत्यापन रिपोर्ट नाचनी डाकघर से लगानी थी।
डाक इंस्पेक्टर शशांक राठौर ने पहले फाइलमें कमियां बताकर रिपोर्ट लगाने से मना किया और बाद में पोस्ट मास्टर और डाकिया के माध्यम से 21 हजार रुपये की मांग की। सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम 15 हजार तय हुई। सुरेश चंद ने सीबीआई में शिकायत करके रिश्वत मांगने की बातचीत रिकॉर्डिंग भी सौंपी। जांच के बाद सीबीआई ने ट्रैप टीम बनाकर राठौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पोस्ट मास्टर और डाकिया की कोई भूमिका नहीं मिली। आरोपी को स्पेशल सीबीआई कोर्ट (CBI Court) में पेश किया जाएगा। ये कार्रवाई सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार पर सख्त नजर रखे जाने का प्रमाण है