Pithoragarh News: उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) मे पिछले कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आए है जहां शिक्षा देने वाला गुरु ही बच्चों के साथ शर्मनाक हरकतें करते हुए पाए गए।
Pithoragarh News: उत्तराखंड राज्य(uttarakhand) मे पिछले कुछ दिनों से कई ऐसे मामले सामने आए है जहां शिक्षा देने वाला गुरु ही बच्चों के साथ शर्मनाक हरकतें करते हुए पाए गए। गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक और मामला उजागर हुआ है पिथौरागढ़(pithoragarh) में। यहाँ धारचूला(dharchula) के केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ स्कूल का टीचर अश्लील हरकतें करता था। पुलिस ने छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को पॉक्सो एक्ट(pocso act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षक गोविंद सिंह मूलरूप से हल्द्वानी(haldwani) का निवासी है। आरोपी टीचर पीड़ित छात्रा के साथ रोज छेड़छाड़ करता था। वो छात्रा को पढ़ाने के बहाने उसे गलत तरीके से छूता था। पीड़ित छात्रा ने कई बार इसका विरोध किया लेकिन आरोपी नहीं माना। छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस मे मुकदमा दर्ज करवाया। वही मामले का तुरंत सज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही स्कूल प्रबंधन आरोपी के ऐसी घिनोंनी हरकत के बाद कोई भी बयान देने से इनकार कर रहा है।