UPSC Result 2022: उत्तराखंड(uttarakhand) की रहने वाली diksha joshi ने upsc की परीक्षा(upsc results) में 19वा स्थान हासिल कर अपने परिजनों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है।
UPSC Result 2022: उत्तराखंड(uttarakhand) की रहने वाली diksha joshi ने upsc की परीक्षा(upsc results) में 19वा स्थान हासिल कर अपने परिजनों का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। दीक्षा, भाजपा(bjp) के प्रदेश प्रवक्ता की सुपुत्री है और दीक्षा के परिणाम को देख उनके घर में जश्न का माहौल है।
दीक्षा जोशी ने पिथौरागढ़(pithoragarh) के मल्लिकार्जुन स्कूल(mallikarjun school) से हाईस्कूल की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद उन्होंने देहरादून(dehradun) से 12 पास करने के बाद जौलीग्रांट(jolly grant) से एमबीबीएस(mbbs) किया। और अब उन्होंने दो साल तक तैयारी करने के बाद आईएएस(ias) की परीक्षा में देश में 19वां रैंक प्राप्त किया।
आज जारी हुए UPSC सिविल सर्विसेज(upsc civil services) के इस रिजल्ट के बाद ये बात सिद्ध हो गई कि लड़किया हर एक क्षेत्र में अपनी कुशलता और मेहनत से आगे बढ़ रही है। क्योंकि सिर्फ दीक्षा ही नहीं बल्कि इस साल upsc में कई लड़कियों ने अपना कब्ज़ा जमाया हुआ है। पहले के चार स्थानों पर लड़किया ही विराजमान है। पहले स्थान पर श्रुति शर्मा हैं, जबकि, अंकिता अग्रवाल दूसरे और गामिनी सिंगला तीसरे नंबर पर हैं।