उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल आसमान में भरेगी उड़ान!

धारचूला की मुस्कान सोनाल ने कड़ी मेहनत से एयर इंडिया में फर्स्ट पायलट ऑफिसर के तौर पर नियुक्ति पाई है मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव है। चयनित 22 उम्मीदवारों में वह प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं।

उत्तराखंड की बेटी ने किया कमाल आसमान में भरेगी उड़ान!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS-: धारचूला (Dharchulaकी मुस्कान सोनाल ने कड़ी मेहनत से एयर इंडिया 

(Air India) में फर्स्ट पायलट ऑफिसर (First Pilot Officer) के तौर पर नियुक्ति पाई है मुस्कान को 200 घंटे उड़ान का अनुभव है। एयर इंडिया में 1980 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। चयनित 22 उम्मीदवारों में वह प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं।

शुक्रवार को पिथौरागढ़ चीन सीमा (Pithoragarh China border) से सटे दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सोन दुग्तू, की निवासी मुस्कान सिंह को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद में नियुक्ति पत्र मिलने पर परिजनों सहित सीमांत के लोगो में खुशी की लहर छाई है। मुस्कान 15 अप्रैल को एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन करेगी। मुस्कान सोनाल के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद में कार्यरत और माता बसंती सोनाल गृहणी हैं। बड़ी बहन ज्योत्सना हेमवती नन्दन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं। छोटा भाई रोजर सोनाल हाई स्कूल में है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties