उत्तराखंड के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन चार दिन बाद भी पार्थिव शरीर के इंतजार में परिजन

पिथौरागढ़ के पवन विहार कालोनी में रहने वाले पंकज कन्याल का टॉवर से गिरकर निधन हो गया था जानकारी के मुताबिक पंकज जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और वहीं टावर से गिरने के कारण उनका निधन हो गया

उत्तराखंड के जवान का जम्मू-कश्मीर में निधन चार दिन बाद भी पार्थिव शरीर के इंतजार में परिजन
JJN News Adverties

भारतीय सेना(Indian Army) की 432 इंडिपेंडेंट इंजीनियर स्कॉर्डन(432 Independent Engineer  Squadron) में सेवारत पिथौरागढ़(Pithoragarh) के एक सैनिक का टावर से गिरने के कारण निधन हो गया था लेकिन चार दिन बाद भी उनका पार्थिव शरीर घर नहीं पहुँच सका है | आपको बता दें पिथौरागढ़ के पवन विहार कालोनी में रहने वाले पंकज कन्याल(Pankaj Kanyal) का टॉवर से गिरकर निधन हो गया था जानकारी के मुताबिक पंकज जम्मू-कश्मीर(jammu kashmir) में तैनात थे और वहीं टावर से गिरने के कारण उनका निधन हो गया | बता दें चार दिन बाद आज उनका पार्थिव शरीर पिथौरागढ़ लाया जा रहा है जहां उनका अंतिम संस्कार पिथौरागढ़ के मुवानी की रामगंगा नदी घाट पर किया जाएगा। उनके निधन की खबर के बाद से पत्नी और मां बेसुध पड़ी हुई हैं | बता दें पंकज की शादी दो साल पहले हुई थी और उनका एक छह महीने का बेटा भी है।

इस बारे में बात करते हुए पंकज कन्याल के ताऊ जसवंत सिंह कन्याल ने कहा कि जवानों के पार्थिव शरीर को घर तक लाने के लिए हेलीकॉप्टर(Helicopter) की व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा की पार्थिव शरीर का इतने दिनों तक इंतजार करना परजनों के लिए अत्यंत पीड़ादायी है , इस देरी के कारण पहले से ही दुखी परिवार को ज्यादा दुख सहना पड़ा |

JJN News Adverties
JJN News Adverties