पिथौरागढ़ से फरार दो सगे भाइयों को उत्तराखंड एसटीएफ ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों जगदीश बोरा पर 25000 और कमलेश बोरा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
Uttarakhand: पिथौरागढ़(Pithoragarh) से फरार दो सगे भाइयों को उत्तराखंड एसटीएफ(Uttarakhand STF) ने सोमवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों भाइयों जगदीश बोरा पर 25000 और कमलेश बोरा पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।दोनों पर 25 से 30 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। वह तीन सालों से गिरफ्तारी(arrest) से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में नाम व पहचान छिपाकर अपनी मां के साथ रह रहे थे। तभी से पुलिस दोनों की तलाश में थी।