Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम रहेगा साफ़, जान लीजिये मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान 

Weather: uttarakhand में फिलहाल मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। meteorological department द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटेsnowfall के आसार नहीं है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में अगले 48 घंटे मौसम रहेगा साफ़, जान लीजिये मौसम विभाग का ये पूर्वानुमान 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में फिलहाल मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र(meteorological department) द्वारा जारी पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक राज्य में अगले 48 घंटे बारिश और बर्फबारी(snowfall) के आसार नहीं है यानी कि 1 जनवरी को भी मौसम साफ रहेगा। हालांकि पहाड़ की ऊंची चोटियों में बरसात और हिमपात के चलते मौसम खुशनुमा हो गया है। बता दें कि उत्तराखंड के उच्च हिमालई क्षेत्रों में मौसम ने कल करवट बदली। मुनस्यारी(munsyari) के कालामुनि, खलियाटॉप, बलांती ईको फार्म में मौसम का पहला हिमपात हुआ। इस दौरान बरसात भी हुई जिससे मुनस्यारी में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
मुनस्यारी का न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं जिला मुख्यालय सहित जनपद के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहा और दिन भर धूप खिली रही।

मुनस्यारी में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। दिन में पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग की चोटियों पर हिमपात जबकि कुछ निचले इलाकों में हल्की बारिश शुरू हुई। तापमान में गिरावट आने के बाद कालामुनि, खलियाटॉप, बलांती ईको फार्म में भी हिमपात हुआ। मुनस्यारी नगर और आसपास के गांवों में भी बर्फ़बाई देखि गई। 

इसके अलावा धारचूला(dharchula) के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित दारमा और व्यास घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी शुक्रवार को जमकर हिमपात हुआ। वही पिथौरागढ़ जनपद समेत अन्य क्षेत्रों में दिन भर धूप खिले रही।

गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर देहरादून का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब था। आज भी इसी तरह का तापमान रह सकता है। इसके बाद एक और दो जनवरी को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties