Uttarakhand Weather:- मौसम में बदलाव के आसार, मैदानों में अंधड़ की चेतावनी

उत्तराखंड में आज और 10 मई तक प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में आकाशीय बिजली गिरने के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक भीषण गर्मी जारी हैं

Uttarakhand Weather:- मौसम में बदलाव के आसार, मैदानों में अंधड़ की चेतावनी
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में आज और 10 मई तक प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में आकाशीय बिजली(Lightning) गिरने के साथ झोंकेदार हवाएं(gusty winds) चलने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक भीषण गर्मी(extreme heat) जारी हैं। चटख धूप से पारा शिखर पर है और जनजीवन बेहाल है। मौसम विभाग(weather department) की ओर से आज से पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। जबकि, निचले इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि(hailstorm) अंधड़(storm) की भी चेतावनी है। उत्तरकाशी(Uttarkashi), चमोली(Chamoli), रुद्रप्रयाग(Rudraprayag), पिथौरागढ़(Pithoragarh), बागेश्वर(Bageshwar) समेत आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties