Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मे मौसम बदलेगा करवट,पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ होगा सक्रिय !

उत्तराखंड मे एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलने जा रहा है, जहां पहाड़ी इलाकों मे हल्की बारिश के साथ बर्फबारी कि संभावना जताई जा रही है ,तो वहीं मैदानी इलाकों मे ओले पड़ने की उम्मीद है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मे मौसम बदलेगा करवट,पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों की तरफ होगा सक्रिय !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) मे एक बार फिर मौसम(weather) अपनी करवट बदलने जा रहा है, जहां पहाड़ी इलाकों मे हल्की बारिश(rainfall) के साथ बर्फबारी(snowfall) कि संभावना जताई जा रही है ,तो वहीं मैदानी इलाकों मे ओले पड़ने की उम्मीद है। इसी के साथ उत्तराखंड मे मौसम का तापमान अब पहले के मुकाबले और भी ठंडा होने वाला है और हर दिन तापमान मे गिरावट भी दर्ज की जा रही है। वहीं सर्दियों के कारण शाम छह बजे के बाद से ही अब पाला(frost) गिरना शुरू हो गया है। मंगलवार सुबह कई इलाकों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं, कई जगह धूप खिलने के बाद भी,ठंडक बनी रही। 

ऐसे मे तापमान(temperature) का उतार-चढ़ाव लोगों को बीमार बना रहा है। दिन में धूप के बाद अचानक शाम को ठंड की चपेट में आने से सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार(cold,cough & fever) जैसी दिक्कतों से पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है। वहीं मौसम विभाग(weather department) ने अगले 8 दिसंबर तक राज्य में बारिश ना होने का पूर्वानुमान(forecast) जारी किया है। जिसके अनुसार राज्य में मौसम बदलने वाला है। साथ ही दिसंबर के दूसरे हफ्ते में बारिश के साथ ही पहाड़ों में बर्फ गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) पहाड़ों की तरफ बढ़ गया है जिससे जम्मू कश्मीर,लद्दाख(jammu kashmir,ladakh) और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी है। उत्तराखंड में भी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे बारिश के साथ ही राज्य के पहाड़ी जिलों में बर्फ गिरने की संभावना है।

  
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties