उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, तापमान में हर दिन आ रही गिरावट ने लोगो की परेशानिया बढ़ा दी है। वही राज्य के सात जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
 
                        
Weather Update: उत्तराखंड(weather) में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, तापमान में हर दिन आ रही गिरावट ने लोगो की परेशानिया बढ़ा दी है। वही राज्य के सात जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। मौसम विभाग(weather department) ने यहां बारिश(rainfall) और बर्फबारी(snowfall) का पूर्वानुमान जारी किया है। वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा(fog) और ठंड परेशान करेगी। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि 11 जनवरी को Uttarkashi,Chamoli,Pithoragarh जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। Rudraprayag, Dehradun,Tehri, Bageshwar जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। बता दे 13 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा।
आपको बता दे मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चमोली जिले(chamoli district) में भी बारिश हो सकती है। वही आपदाग्रस्त जोशीमठ(joshimath) भी चमोली जिले में पड़ता है। यहां पर बारिश और बर्फबारी से दरारों की गहराई बढ़ने और भू-धंसाव(landslide) बढ़ने से राहत और बचाव कार्य में दिक्क्त हो सकती है।
साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को ऊधमसिंहनगर(udham singh nagar) और हरिद्वार(haridwar) जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है। जिला प्रशासन, आपदा और पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की अपील की है। बात करे देहरादून(dehradun) की तो देहरादून में दिन में धूप और रात को सर्दी पड़ रही है। इससे तापमान में इजाफा हो रहा है। धूप से दिन में तो ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन रात को परेशानी उठानी पड़ रही है। दून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.1 और न्यूनतम 7.5 डिग्री दर्ज किया गया।