Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,भारी बारिश की संभावना !

एक ओर चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बारिश के साथ ही बर्फबारी की संभावना है। वहीं दूसरी ओर मैदान से लेकर पहाड़ तक ठंड भी बढ़ सकती है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज,भारी बारिश की संभावना !
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम शुष्क है, लेकिन कहीं-कहीं आंशिक बादल मंडराने लगे हैं।पहाड़ों में पाला और मैदानों में कोहरा दुश्वारियां बढ़ा रहा है। जिससे सुबह-शाम कंपकंपी बरकरार है। वही राज्य मे  पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की सक्रियता से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां एक ओर चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़(chamoli,uttarkashi,pithoragarh) में अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बारिश(rainfall) के साथ ही बर्फबारी(snowfall) की संभावना है।

वहीं दूसरी ओर मैदान से लेकर पहाड़ तक ठंड भी बढ़ सकती है। मौसम विभाग(weather department) की रिपोर्ट के मुताबिक मुक्तेश्वर(mukteshwar) में न्यूनतम पारा एक डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर(pantnagar) में न्यूनतम पारा दो डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के निदेशक विक्रम सिंह(Director Vikram Singh) ने बताया कि तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा।

उन्होंने बताया कि टिहरी में अधिकतम तापमान 12.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी दून(dehradun) में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। जिसके चलते बुधवार को लोगों को दिनभर ठंडक का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties