धारचुला के कनार गांव के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार 16 किमी दूर सड़क से दूर है कनार

कनार गांव के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार 16 किमी दूर सड़क से दूर है कनार

 धारचुला के  कनार गांव के ग्रामीणों ने मतदान का किया  बहिष्कार 16 किमी दूर सड़क से दूर है कनार
JJN News Adverties

धारचूला विधानसभा क्षेत्र के सड़क मार्ग से सोलह किमी की चढ़ाई पर आठ हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित कनार गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। सायं चार बजे तक बूथ पर एक भी मतदाता वोट देने नहीं पहुंचा।
आपको बता दे की कनार गांव आज भी सड़क से वंचित है। इस गांव के ग्रामीणों को अपने बाजार आने के लिए 16 किमी पैदल चलना पड़ता है। बरम से कनार तक का जिला पंचायत संचालित पैदल मार्ग बदहाल है। दो वर्ष पूर्व से पैदल मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। इस बार मार्ग मानसून काल में कई स्थानों पर बह गया है। ग्रामीण जान हथेली पर रख कर चलते हैं। मार्ग से गिर कर दो लोगों की मौत हो चुकी है। गंभीर रोगियों को डोली से 16 किमी दूर सड़क किनारे लाना चुनौती बना है। यह गांव पूर्व में अस्कोट अभ्यारण्य के अंतर्गत आता था। आठ वर्ष पूर्व अभ्यारण्य से बाहर हो गया है। अन्य गांवो के लिए सड़क बन चुकी है परंतु कनार गांव अभी भी सड़क से वंचित है। ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर लोस चुनावों में भी मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इस बार भी चेतावनी दी। इसके बाद भी प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों ने कोई सुनवाई नहीं की। अति दूरस्थ इस गांव के लिए तीन पूर्व मतदान पार्टी भेजी गई थी। मतदान तिथि पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। सोमवार सायं तक एक भी मतदाता मतदान के लिए बूथ तक नहीं आया है। गांव में चार सौ के आसपास मतदाता हैं

JJN News Adverties
JJN News Adverties