विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरयू नदी में रिवर राफ्टिग का आयोजन किया गया
14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज सरयू नदी में रिवर राफ्टिग का आयोजन किया गया। आयोजन में शामिल युवाओं ने नदी तट बसे गांवों के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
जिलाधिकारी आशीष चौहान और श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में पिथौरागढ़ और चम्पावत जनपद के बीच बहने वाली सरयू नदी में रिवर राफ्टिग का आयोजन हुआ। युवाओं ने घाट से चमगाड़ तक राफ्टिग की। इस दौरान युवाओं ने नदी तट पर बसे कई गांवों के लोग से संपर्क कर मतदान में भागीदारी का आह्वान किया। इससे पूर्व साहसिक पर्यटन प्रबंधक दिनेश गुरूरानी ने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।