मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।
Weather Update : उत्तराखंड (uttarakhand) में बीते दिन हुई बारिश और तेज हवाओ ने ग़र्मी की मार झेल रहे लोगों को कुछ हद तक राहत पहुंचाई है, लेकिन तेज हवाओ और आंधी की वजह से उत्तराखंड (uttarakhand) में कई इलाकों में काफी नुकसान भी हुआ है, कई स्थानों में पेड़ और बिजली के खंबे गिर जाने की वजह से कल रात से ही बिजली (electricity) की आपूर्ति बाधित है, पिछले चार दिनों से कुमाऊं (Kumaun) के अलग-अलग हिस्सों हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसने गर्मी से राहत पहुंचाई है। बीते दिन हल्द्वानी (haldwani) का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री दर्ज किया गया।वहीं नैनीताल का तापमान भी 21.7 डिग्री पहुंच गया।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी (Monsoon Activity) अगले तीन-चार दिन तक यूही जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बूंदाबांदी से लेकर भरी बारिश (heavy rain) भी हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में एक बार फिर तेजी देखने को मिल सकती है। आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'असानी' (Cyclone 'Asani') रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है. पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में असानी के तेज रफ्तार पकड़ने पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताई है कि आज 'असानी' के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने पर, उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ सकता है. इस तूफान का असर उत्तराखंड के मौसम पर भी देखने को मिलेगा।