Weather Update: तपती गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, जानिये मौसम विभाग ने कब जताए बारिश के आसार 

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में जून महीने की शुरुवात से ही गर्मी का तांडव चल रहा है। लेकिन अब जल्द ही बारिश(rainfall) इस गर्मी से राहत दिलाने का काम करेगी।

Weather Update: तपती गर्मी से जल्द मिलने वाली है राहत, जानिये मौसम विभाग ने कब जताए बारिश के आसार 
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड(uttarakhand) में जून महीने की शुरुवात से ही गर्मी का तांडव चल रहा है। लेकिन अब जल्द ही बारिश(rainfall) इस गर्मी से राहत दिलाने का काम करेगी। भीषण और तपती गर्मी के बीच मौसम विभाग(weather department) के पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक 15 जून से बारिश हो सकती है। जिसके लिए कुछ इलाको में अलर्ट(alert) भी जारी किया गया है। तेज हवाओं के साथ ही 15 और 16 जून को उत्तराखंड के कई इलाकों में बरसात होने के आसार हैं। जिसके चलते गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी।  

मौसम विभाग(metereological department) के अनुसार 13 और 14 जून को उत्तरकाशी(uttarkashi), रुद्रप्रयाग(rudraprayag) और चमोली(chamoli) में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है और अन्य इलाको में गर्मी का प्रकोप बना रहने वाला है। मैदानी इलाको में लोगो को अभी भी गर्मी की मार झेलनी होगी लेकिन 15 जून के बाद हालात बदलने के आसार है। 
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 15 जून को उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कई स्थानों पर तेज गर्जन के साथ बारिश हो सकती है साथ ही 16 जून को भी बारिश में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। 
नैनीताल(nainital), चंपावत(champawat), बागेश्वर(bageshwar) और पिथौरागढ़(pithoragarh) में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ इलाको में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties