Weather Update: उत्तराखंड में जारी है बारिश का सिलसिला, हल्द्वानी शहर में भी शुरू हुआ बूंदो का बरसना 

Haldwani Weather: हल्द्वानी(haldwani) में तेज हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) का दौर जारी हो गया है।

Weather Update: उत्तराखंड में जारी है बारिश का सिलसिला, हल्द्वानी शहर में भी शुरू हुआ बूंदो का बरसना 
JJN News Adverties

Haldwani Weather: हल्द्वानी(haldwani) में तेज हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) का दौर जारी हो गया है। सुबह से ही बादल छाए हुए थे जिसके चलते कभी भी बारिश शुरू होने का अंदेशा लगाया जा रहा था और अब दिन के लगभग 12:30 बजे से झमाझम बारिश ने हल्द्वानी में दस्तक देदी है। तेज तिरछी हवाओ के साथ आ रही भारी बारिश ने तापमान(temperature of haldwani) को काफी गिरा दिया है। साथ ही हल्द्वानी शहर में बारिश के चलते नालो में पानी का स्तर बढ़ कर सड़को तक आ गया है जिसके चलते यातायात में काफी दिक्कत हो रही है। 

मौसम विभाग(weather department) ने पहले ही प्रदेशभर में मूसलाधार बारिश का मंजर बने रहने का पूर्वानुमान(weather forecast) जारी किया था जो कि सच साबित हो रहा है। राज्य के हर कोने में तेज हवाओ के साथ बारिश शुरू हो गई है। अधिकाँश पहाड़ी जिलों में बिजली(lightning) की गर्जन के साथ ही तेज हवाए और मूसलाधार बारिश जारी है। 
उत्तराखंड(uttarakhand) के पिथौरागढ़(pithoragarh), बागेश्वर(bageshwar), रुद्रप्रयाग(rudraprayag), नैनीताल(nainital), चमोली(chamoli) और उत्तरकाशी(uttarkashi) में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाओ ने लोगो की मुश्किलों को काफी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग(metereological department) ने पहले ही इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट(alert) जारी किया था। लोगो को ये निर्देश दिए गए थे कि भूस्खलन(landslide) का खतरा काफी ज्यादा है, ऐसे में घरो से जितना हो सके उतना कम बाहर निकले। 

साथ ही भारी बारिश के इस दौर ने प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में काफी गिरावट लाने का काम किया है। वही चार धाम(char dham) में भी बारिश ने खलल डालने का काम किया है। साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से काफी नुकसान पंहुचा है। आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का ये भयानक रूप जारी रहेगा। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए है क्योंकि बरसात के मौसम में हादसों का आंकड़ा काफी बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप भी पहाड़ी इलाको में रहते है या फिर पहाड़ी इलाके में सफर करने की सोच रहे है तो पूरी सावधानी के साथ सफर करे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties