उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम  देखिए बारिश को लेकर कहाँ अलर्ट हुआ जारी ?

उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 3 मार्च से बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है

उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम  देखिए बारिश को लेकर कहाँ अलर्ट हुआ जारी ?
JJN News Adverties

Uttarakhand News:- उत्तराखंड(Uttarakhand) में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग(meteorological department) के अनुसार, कल यानी 3 मार्च से बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें कुछ जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग का कहना है कि 3 मार्च को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बागेश्वर(Bageshwar) और पिथौरागढ़ जिलों में भी कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। वहीं, देहरादून(Dehradun) और टिहरी जिलों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में आकाशीय बिजली चमकने की आशंका को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहने के साथ-साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और रात से गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अधिकतम  तापमान 27°C और न्यूनतम 12°C  रहने का अनुमान है।
वहीं माणा एवलॉन्च हादसे के बाद, मुख्यमंत्री धामी(
Chief Minister Dhami) ने कहा कि फरवरी और मार्च में हिमस्खलन की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के माध्यम से एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उच्च हिमालयी क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने का निर्देश दिया गया है। वहीं भारी बर्फबारी के कारण विद्युत और संचार व्यवस्था बाधित क्षेत्रों को दुरुस्त करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties