उत्तराखंड के 4400 गांवों में डिजिटल क्राॅप सर्वे की तैयारी, मोबाइल एप से दर्ज होगा रिकॉर्ड

राज्य में चार हजार से अधिक गांवों में डिजिटल क्राॅप सर्वे की तैयारी है , इसमें राजस्व, उद्यान, कृषि और गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी सर्वे करेंगे।

 उत्तराखंड के 4400 गांवों में डिजिटल क्राॅप सर्वे की तैयारी, मोबाइल एप से दर्ज होगा रिकॉर्ड
JJN News Adverties

राज्य में चार हजार से अधिक गांवों में डिजिटल क्राॅप सर्वे (Digital Crop Survey) की तैयारी है। इसमें राजस्व,उद्यान, कृषि और गन्ना विकास विभाग के कर्मचारी सर्वे करेंगे। इसके लिए कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम चल रहा है | राज्य में 16 हजार से अधिक गांव हैं, इन गांवों में लगी फसल का ब्यौरा मैनुअल तैयार किया जाता है |

इससे फसल और क्षेत्रफल की जानकारी होती है। अब कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) ने डिजिटल क्राॅप सर्वे करने का निर्देश दिया है। पहले राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ जगहों पर यह सर्वे करने पर विचार था, लेकिन अब प्रदेश के 4400 गांवों में डिजिटल क्राॅप सर्वे करने का निर्णय लिया गया है। इसमें सर्वे का रिकॉर्ड डिजिटल तौर पर तैयार किया जाएगा। डिजिटल क्राॅप सर्वे में मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें जैसे ही सर्वेयर खेत में पहुंचेगा, तो जीपीएस (GPS) लोकेशन आ जाएगी। सर्वेयर को संबंधित खेत का फोटो खींच कर एप में अपलोड करना होगा। फिर खेत स्वामी, खेत का क्षेत्रफल, उसमें बोई गई फसल का रिकार्ड दर्ज किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties