Rail Vikas Nigam has claimed to complete the Rishikesh Karnaprayag Rail Line Project, which is included in the ambitious plan of Prime Minister Narendra Modi, by the year 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन(Rishikesh Karnaprayag Rail Line) प्रोजेक्ट वर्ष 2025 तक पूरा करने का दावा रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) ने किया है। 125 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन पर लगातार कार्य तेजी से चल रहा है और अब तक 104 किलोमीटर लंबी सुरंग में से 70 किलोमीटर की सुरंग का कार्य पूरा कर लिया गया है।
रेलवे ने दावा किया है कि सड़क परिवहन की अपेक्षा ट्रेन से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग का सफर आधे समय में पूरा होगा और इससे हर साल 20 करोड़ रुपये ईंधन की बचत होगी। साथ ही यह पहाड़ों के पर्यावरण को बचाने में मददगार साबित होगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को 99 साल के लिए डिजाइन तैयार किया गया है। सामान्य दिनों में ट्रैन दो फेरे लगाएंगी जबकि यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों की सुगमता के लिए ट्रैन चार फेरे लगाएगी। वर्तमान में सड़क परिवहन से दोनों शहरों की दूरी नापने में करीब पांच घंटे लगते हैं, लेकिन 125 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से डेढ़ से दो घंटे में पूरी होगी।