Srinagar Garhwal: चालक को आई नींद की झपकी, देवप्रयाग में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा

देवप्रयाग थाना क्षेत्र के मूल्या गांव के पास एक ट्रक अलकनंदा नदी के किनारे 70-80 मीटर नीचे खाई में गिर गया।

Srinagar Garhwal:  चालक को आई नींद की झपकी, देवप्रयाग में ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिरा
JJN News Adverties

Srinagar Garhwal: देवप्रयाग(Devpryag) थाना क्षेत्र के मूल्या गांव के पास एक ट्रक अलकनंदा नदी(Alaknanda River) के किनारे 70-80 मीटर नीचे खाई में गिर गया। पुलिस बल ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
ट्रक चमोली से ऋषिकेश(Rishikesh) जा रहा था, लेकिन चालक को नींद की झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। घायलों को चिकित्सा सुविधा(medical facility) दी गई है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties