भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड में मौसम का मिजाज मिला जुला बना रहेगा।
Weather Update:- भारत मौसम विज्ञान केंद्र(India Meteorological Center) देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड(Uttarakhand) में मौसम का मिजाज मिला जुला बना रहेगा। आपको बता दें राज्य के अलग-अलग स्थानों में आंशिक बादल(partly cloudly) के साथ कहीं हल्की बारिश तो कहीं धूप खिलने से तापमान बढ़ने की संभावना है।बता दें मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 30 सितंबर यानी आज राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, उधमसिंह नगर, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने की साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है | वहीं अन्य जिलों में धूप-छांव के बीच मौसम मिला-जुला रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक मौसम के बदले पैटर्न के चलते तापमान में इस तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अक्तूबर महीने में प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। चटक धूप खिलने से मैदान से लेकर पहाड़ तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। तापमान की बात करें तो आज राज्य का अधिकतम तापमान(maximum temperature) 32 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है |