जखोली ब्लॉक के दूरस्थ त्यूंखर गांव निवासी प्रियांशु पंवार का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है।
Achievement: जखोली ब्लॉक के दूरस्थ त्यूंखर गांव निवासी प्रियांशु पंवार का चयन उत्तराखंड(Uttarakhand) की अंडर-19 क्रिकेट टीम(under-19 cricket team) के लिए हुआ है। प्रियांशु चार अक्तूबर से हैदराबाद में शुरू हो रही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए प्रदेश की टीम से खेलेंगे। युवा खिलाड़ी(young players) के प्रदेश की टीम में चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई।प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और राजस्व कर विभाग में सेवारत हैं जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं। रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी व सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि बीते दो-तीन वर्षों से अंडर-14 से अंडर-23 में जिले के कई युवा खिलाड़ियों का चयन हुआ है।इधर, विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल आदि ने युवा क्रिकेटर प्रियांशु को बधाई दी। कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है और इससे अन्य खिलाड़ी भी आगे आएंगे।