रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश जमकर बरस रही है. बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश से बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं.
देश भर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसकी वजह से हालात खराब हैं. खास तौर से पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश से जो तस्वीरें सामने आ रही उसने 2013 में केदारनाथ में हुई तबाही और इसी साल फरवरी में उत्तराखंड में ग्लेशियर पिघलने से हुए बड़े हादसे की तस्वीरें जहन में ताजा कर दीं.
2013 में केदारनाथ में आई वो तबाही कौन भूल सकता है. जब अलकनंदा नदी सब कुछ तबाह करने पर आमादा थी. सैकड़ों लोगों की जान गई, हजारों लोग घायल हुए. जिनमें से कुछ का तो आज तक पता नहीं चला. कुदरत कितना घातक रूप ले सकती है इसकी एक तस्वीर इसी साल फरवरी में उत्तराखंड के चमोली से भी सामने आई थी. ग्लेशियर टूटने की वजह से तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया था. इस हादसे ने भी बड़ी तबाही मचाई थी. करोड़ों का नुकसान हुआ था, कइयों की जान गई थी. लेकिन एक बार फिर भारी बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों से पहाड़ों से आ रही तस्वीरें कुछ वैसे ही मंजर का डर दिल में पैदा कर रही हैं.
भारी बारिश से बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में कल देर रात से बन्द हो गए है । हाईवे पर पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर बरस रहे हैं जिसकी वजह से देर रात से ही बद्रीनाथ हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप्प हो गई है। इसके अलावा केदारनाथ हाइवे पर भी 5 जगहों पर मलबा आने से राजमार्ग बंद हो गया है। रुद्रप्रयाग में भी बारिश का दौर जारी है. यहाँ दो दिनों से लगातार बारिश होने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे जगह-जगह बन्द हो गया है. बद्रीनाथ हाईवे रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के बीच में सिरोबगड़ में कल रात से बन्द है. यहां पर पहाड़ी से लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. वहीं केदारनाथ हाईवे भी कई जगहों पर बंद चल रहा है.
रुद्रप्रयाग में आफत की बारिश जमकर बरस रही है. बारिश से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश से बद्रीनाथ हाईवे की पहाड़ियां जगह-जगह दरक रही हैं. सिरोबगड़ डेंजर जोन पर मलबा और बोल्डरों की बरसात हो रही है. यहां पर बारिश की तरह पहाड़ी से बोल्डर भी गिर रहे हैं. बोल्डरों की बरसात ऐसी हो रही है कि हाईवे को खोलने का समय भी नहीं मिल पा रहा है. दोनों ओर से जेसीबी मशीन लगी हैं, लेकिन हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं. हाईवे के दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है.
बद्रीनाथ हाईवे सिरोबगड़ के अलावा शिवनन्दी और घोलतीर सहित तीन स्थानों पर भारी मलबा आने से बंद है. वही केदारनाथ हाईवे भटवाड़ी सैण, सौडी, बांसवाड़ा, रामपुर और सोनप्रयाग सहित 5 स्थानों में मलबा और बोल्डर आने से बंद चल रहा है. इसके अलावा ग्रामीण लिंक मार्ग भी जगह-जगह बंद हो गए हैं. इस समय राजमार्ग पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है.