बदरीनाथ हाईवे पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर एक टीले में जाकर अटक गया।वाहन ज्योतिर्मठ से देहरादून की ओर जा रहा था।
Badrinath Highway: बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) पर बिरही में एक सेना का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे का डिवाइडर तोड़कर एक टीले में जाकर अटक गया।वाहन ज्योतिर्मठ(Jyotirmath) से देहरादून(Dehradun) की ओर जा रहा था। कुछ जवान घायल हुए हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि घायलों को रेस्क्यू(rescue) किया गया है।