बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर पहुंचे मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल के तीर्थयात्रियों की बस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। बस जेपी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
Badrinath Highway: बदरीनाथ धाम(Badrinath Dham) की तीर्थयात्रा पर पहुंचे मुर्सीदाबाद पश्चिम बंगाल(west bengal) के तीर्थयात्रियों की बस सोमवार को हादसे का शिकार हो गई। बस जेपी चट्टान(jp rock) के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में चालक समेत 19 लोग सवार थे, जिनमें से 12 तीर्थयात्रियों(pilgrims) को हल्की चोटें आई हैं।घटना शाम करीब पांच बजे जेपी चट्टान के पास की है। यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई। गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस टीम पर मौके पर पहुंची। टीम ने चोटिल तीर्थयात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ(Community Health Center Joshimath) में भर्ती कराया गया।