Badrinath Highway: श्रीकोट गंगानाली में दर्दनाक हादसा, टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला

बदरीनाथ की तीर्थ यात्रा से लौटीं महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Badrinath Highway: श्रीकोट गंगानाली में दर्दनाक हादसा, टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला
JJN News Adverties

Badrinath Highway: बदरीनाथ(Badrinath) की तीर्थ यात्रा(pilgrimage tour) से लौटीं महाराष्ट्र(Maharashtra) की महिला श्रद्धालुओं को एक अनियंत्रित टैंकर ने कुचल दिया। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों का बेस अस्पताल(base hospital) में उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, हादसा बदरीनाथ हाईवे(Badrinath Highway) पर श्रीकोट गंगानाली में हुआ। महाराष्ट्र से महिला श्रद्धालुओं का दल बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आया था। धाम में दर्शन करने के बाद सभी महिलाएं श्रीकोट के एक होटल मे रुकी हुईं थीं। मंगलवार रात को सभी महिलाएं होटल के बाहर बैठकर बातें कर रहीं थी।कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि उसी दौरान श्रीनगर से श्रीकोट की ओर जा रहे पानी के टैंकर ने अनियंत्रित होकर पहले गाय के बछड़े पर टक्कर मारी और उसके बाद महिला यात्रियों को कुचलता हुआ दीवार तोड़कर आगे निकल गया।। दो महिला टैंकर के नीचे दब गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से मुश्किल से बाहर निकाला गया।इस घटना में एक महिला यात्री ललिता ताउरी (50) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि अन्य चार घायल महिलाओं को बेस अस्पताल श्रीकोट(Srikot) ले जाया गया। यहां पर सरिता उर्फ गौरी (50) को भी चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन महिलाओं का इलाज चल रहा है। बेस अस्पताल के एमएस डॉ. अजय विक्रम ने बताया कि एक महिला का पैर फ्रैक्चर हुआ है जबकि दो को मामूली चोटें आई हैं। घायलों की स्तिथि खतरे से बाहर है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties