उत्तराखंड में राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन ने फिलहाल 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है
उत्तराखंड में राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन ने फिलहाल 59 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश प्रभारी प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस हुई. हालांकि अभी 11 उम्मीदवारों के नामो का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा की सूची में 5 महिला उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं.
प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास भाजपा सरकार के आने के बाद हुआ है।अभी इन विकास कार्य को दूसरे चरण पर लेकर जाना है। उन्होंने कहा भाजपा किया है करते हैं करते रहेंगे स्लोगन पर काम करती है। कांग्रेस पहले दिन से उत्तराखंड बनाने का विरोध करती रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यकाल में उत्तराखंड का उदय हुआ, और इसे संवारने का काम पीएम मोदी ने किया है।
खटीमा से पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार से मदन कौशिक, पुरोला से दुर्गेश्वर लाल, यमुनोत्री से केदारनाथ, गंगोत्री से सुरेश चौहान, बद्रीनाथ से महेंद्र भट्ट, नरेंद्र नगर से सुबोध उनियाल, धनोल्टी से प्रीतम पंवार, चकराता से रामशरण, मसूरी से गणेश जोशी, कैंट से सविता कपूर, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, धर्मपुर से विनोद चमोली, विकासनगर से मुन्ना सिंह, राजपुर रोड से खजान दास, लंकेश्वर से श्रीमती रेनू बिष्ट, श्रीनगर से धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल सतपाल महाराज, मंगलोर से दिनेश पवार, हरिद्वार गंगा जी से यतिस्वरानंद ऋषिकेश से प्रेमचंद अग्रवाल, डीडीहाट से विशन सिंह, धारचूला से धन सिंह धामी, खानपुर से रानी देवी, लैंसडाउन से दिलीप रावत, काशीपुर से चीमा, गदरपुर से अरविंद पांडे, किच्छा से राजेश शुक्ला सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, काशीपुर से हरभजन चीमा, गदरपुर से अरविंद पांडे, किच्छा से राजेश शुक्ला सितारगंज से सौरभ बहुगुणा, सल्ट से महेश जीना, सोमेश्वर से रेखा आर्य, पिथौरागढ़ से चंद्र पंत, कबकोट से सुरेश गढ़िया, भीमताल से राम सिंह कैड़ा,
नैनीताल से सरिता आर्या
कालाढूंगी से बंशीधर भगत
रामनगर से दीवान सिंह बिष्
जसपुर से शैलेंद्र मोहन सिंघल
बाजपुर से राजेश कुमार
गदरपुर से अरविंद पांडे
किच्छा से राजेश शुक्ला
सितारगंज से सौरभ बहुगुणा
नानकमत्ता से प्रेम सिंह राणा