Chamoli: नए साल का जश्न मनाने पहुंचे रहे हैं औली, तो आने पहले देख लीजिए ये ट्रैफिक प्लान

नए साल का जश्न मनाने के लिए औली आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को औली नहीं ले जा पाएंगे। उन्हें ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान से स्थानीय टैक्सियों के जरिए औली भेजा जाएगा।

Chamoli: नए साल का जश्न मनाने पहुंचे रहे हैं औली, तो आने पहले देख लीजिए ये ट्रैफिक प्लान
JJN News Adverties

Chamoli: नए साल का जश्न मनाने के लिए औली(Auli) आने वाले पर्यटक अपने वाहनों को औली नहीं ले जा पाएंगे। उन्हें ज्योतिर्मठ के रविग्राम मैदान से स्थानीय टैक्सियों के जरिए औली भेजा जाएगा। ज्योतिर्मठ-औली(Jyotirmath-Auli) सड़क पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।यह प्लान 30 दिसंबर से लागू हो जाएगा।नए साल का जश्न मनाने के लिए औली में भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं लेकिन सड़क संकरी होने और जगह-जगह बर्फ होने से जाम लग जाता है। इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी(District Magistrate Sandeep Tiwari) ने ज्योतिर्मठ एसडीएम को नया ट्रैफिक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए थे।एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने तहसील में रविवार को टैक्सी यूनियन, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक प्लान तैयार किया। एसडीएम(SDM) ने बताया कि पर्यटकों को टैक्सी से औली भेजा जाएगा। इसके लिए किराये की दर निर्धारित कर दी गई है।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties