राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 271 नये केस सामने आये हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 04 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के सक्रीय संक्रमितों की संख्या 4043 पहुँच गई है
 
                        
उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 271 नये केस सामने आये हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 04 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना के सक्रीय संक्रमितों की संख्या 4043 पहुँच गई है. जबकि कोविड 19 संक्रमितों का रिकवरी प्रतिशत 92.02 है. बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपदों में इतने मामले सामने आए हैं.
अल्मोड़ा -09, 
बागेश्वर- 04
चमोली -23 
चम्पावत -02
देहरादून -147 
हरिद्वार -24
नैनीताल- 22
पौड़ी गढ़वाल- 13
पिथौरागढ़- 03
रुद्रप्रयाग -11
टिहरी गढ़वाल -03
उधमसिंहनगर -09
उत्तरकाशी -01